[रजिस्ट्रेशन] बिहार बेरोजगारी भत्ता 2019|अप्लाई ऑनलाइन | bihar berojgari bhatta 2019 apply online

[रजिस्ट्रेशन] बिहार बेरोजगारी भत्ता 2019|अप्लाई ऑनलाइन
bihar berojgari bhatta 2019 apply online | berojgari bhatta bihar online registration 2018 | bihar berojgari bhatta online form 2019 | berojgari bhatta 2019 bihar last date | berojgari bhatta bihar toll free no | berojgari bhatta online registration 2019 | bihar berojgari bhatta age limit
bihar schemecaption

अब उच्च शिक्षा हासिल करने में न तो गरीबी बाधक बनेगी और न ही नौकरी तलाशने में पैसे की कमी
आड़े आएगी। रविवार को सात निश्चय की अहम कड़ी आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता और कुशल युवा कार्यक्रम की शुरुआत की। तीनों योजनाओं का लाभ 20-25 वर्ष उम्र के युवाओं को मिलेगा।

स्वयं सहायता भत्ता : 2 साल तक हर माह एक-एक हजार रुपए
- नौकरी ढूंढ़ने के लिए 2 साल तक हर माह 1-1 हजार दिए जाएंगे। 20-25 साल के युवा लाभ उठा सकेंगे। वैसे गरीब जो 12वीं पास के बाद नहीं पढ़ पा रहे हों, उनको लाभ होगा।
- कुशल युवा : इसके तहत 534 प्रखंडों में कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है। यहां पर कंप्यूटर ट्रेनिंग, व्यवहार कौशल व संवाद कौशल (हिन्दी-अंग्रेजी) की ट्रेनिंग मिलेगी।

13 % युवा उच्च शिक्षा हासिल कर पाते हैं, 35% है लक्ष्य

- मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि किसी राज्य ने बैंक कर्ज पर मूलधन के साथ-साथ ब्याज पर भी गारंटी दी हो।
- आज राज्य में मात्र 13 प्रतिशत युवा उच्च शिक्षा हासिल करते हैं। हम चाहते हैं कि यह संख्या 30-35 प्रतिशत हो जाए।

- हमारी योजना युवाओं के लिए यह बेहतरीन अवसर है। इससे उनकी आर्थिक समस्याओं का समाधान हो जाएगा। बैंकों से दौड़ाए जाने की सूचना अब गुजरे जमाने की बात हो गई है।


स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड : 4 लाख से ज्यादा भी ले सकेंगे कर्ज
- इसके तहत 12वीं पास छात्र-छात्रा बीए, बीएससी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्रबंधन व विधि की पढ़ाई के लिए कर्ज ले सकेंगे।
- कर्ज की अधिकतम सीमा कुछ भी हो सकती है पर सरकार 4 लाख तक के मूलधन और ब्याज पर बैंकों को गारंटी देगी।
- छात्रों को बैंक नहीं जाना पड़ेगा। वे ऑनलाइन आवेदन देंगे। जिला निबंधन केंद्र से उनको एसएमएस, ई-मेल या फोन पर आवेदन की जांच के लिए एक तिथि बता दी जाएगी।
- उस तिथि को निबंधन केंद्र पर आवेदन का थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन होगा।


अपलाई कैसे करे।

सबसे पहले आपको नियोजनालय मे रजिस्ट्रेसन करना होगा। रजिस्ट्रेसन आनलाईन या ऑफलाईन कैसे भी कर सकते है। रजिस्ट्रेसन करने के बाद& आपको रजिस्ट्रेसन नम्बर मिल जाएगा । उसके बाद आपको "सात निश्चय युवा योजना" के अधिकारीक वेबसाइट पर जा कर अप्लाई करना होगा । तीनो योजनाओं मे से किसी एक योजना का ही लाभ ले सकते है।
नियोजनालय मे रजिस्ट्रेसन करने के लिए [ यहाँ क्लिक करें। ]
Essential Documents for Niyojnalay Registration
1. Current Photograph
2. Signature
3. 12th Marksheet
4. Cast Certificate
5. Residential Certificate
Or Adhar Card

सात निश्चय योजना के अधिकारीक वेबसाइट पर जाने के लिए [ यहाँ क्लिक करें। ]
Essential Documents for 7nischay Yojna
1. Photograph
2. Signature

Also read this:
आनलाईन आवेदन SC/ST/OBC छात्रों के लिए बिहार स्टेट पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2018-19

Bihar Student Credit card [Apply Online] Get 4 lakh Instant loan

Apply online: kisan samman yojana online registration | kisan samman nidhi yojna apply online

Kisan Credit Card | Kisan Credit Card Loan Interest rate | KCC Loan | Kisan Card


Keywords:-
bihar berojgari bhatta 2019 apply online, berojgari bhatta bihar online registration 2018, bihar berojgari bhatta online form 2019, berojgari bhatta 2019 bihar last date, berojgari bhatta bihar toll free no, berojgari bhatta online registration 2019, bihar berojgari bhatta age limit, bihar scheme



Disqus Comments