Bihar Student Credit card [Apply Online] Get 4 lakh Instant loan

Bihar Student Credit card
Credit card scheme
Apply for student credit card
Bihar student credit card app

प्रिय गरीब छात्रों अब आपको उच्चतम स्तर की
शिक्षा हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता है। क्यूंकि बिहार सरकार आपको अपनी आगे की शिक्षा हासिल करने के लिए 4 लाख रुपए की लोन राशि दें रही हैं।

यदि आप गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और आप चाहते हैं कि मैं भी एक डॉक्टर या इंजीनियर बनू तो आप इस योजना के तहत आवेदन करके बैंक से 4 लाख रुपए लोन पा सकते हैं और अपनी मनचाहा कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए आपको 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।

* 12वीं पास छात्र-छात्रा बीए, बीएससी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्रबंधन व विधि की पढ़ाई के लिए कर्ज ले सकेंगे।

* कर्ज की अधिकतम सीमा कुछ भी हो सकती है पर सरकार 4 लाख तक के मूलधन और ब्याज पर बैंकों को गारंटी देगी।

* छात्रों को बैंक नहीं जाना पड़ेगा। वे ऑनलाइन आवेदन देंगे। जिला निबंधन केंद्र से उनको एसएमएस, ई-मेल या फोन पर आवेदन की जांच के लिए एक तिथि बता दी जाएगी।

* उस तिथि को निबंधन केंद्र पर आवेदन का थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन होगा।

Bihar student credit card के लिए कैसे आवेदन करे?:-

सबसे पहले आपको नियोजनालय मे रजिस्ट्रेसन करना होगा। रजिस्ट्रेसन आनलाईन या ऑफलाईन कैसे भी कर सकते है। रजिस्ट्रेसन करने के बाद आपको रजिस्ट्रेसन नम्बर मिल जाएगा ।
उसके बाद आपको "सात निश्चय युवा योजना" के अधिकारीक वेबसाइट पर जा कर अप्लाई करना होगा । अप्लाई करते समय आपको तीन योजना देखने को मिलेगा पर तीनो योजनाओं मे से आपको सिर्फ Student Credit Card योजना के लिए ले ही आवेदन करना है।

नियोजनालय मे रजिस्ट्रेसन करने के लिए [ यहाँ क्लिक करें। ]
Essential Documents for Niyojnalay Registration:-
1. Current Photograph
2. Signature
3. 12th Marksheet
4. Cast Certificate
5. Residential Certificate
Or Adhar Card

सात निश्चय योजना के अधिकारीक वेबसाइट पर जाने के लिए [ यहाँ क्लिक करें। ]
Essential Documents for 7nischay Yojna
1. Photograph
2. Signature

Note :- इस योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए हो तो नीचे कमेंट्स करके जरूर पूछें आपको सारी जानकारी दी जाएगी।
Disqus Comments