| Kisan Credit Card |
| Kisan Credit Card Loan Interest rate |
| KCC Loan | Credit Card|| How to apply for KCC | Kisan Card |
What is [KCC] Kisan Credit Card loan?
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ?
किसान क्रेडिट कार्ड एक योजना है। जिसे सन् 1998 ई॰ में भारतीय बैंकों द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत किसानों को बहुत ही कम ब्याज दरों [न्यूनतम 1%] पर लोन उपलब्ध करवाई जाती है। अलग-अलग बैंक का ब्याज दर अलग-अलग हो सकती है। आपको एक क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा जिसका उपयोग कर आप शापिंग या फिर एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। जितना पैसा खर्च करेंगे उतना ही पैसे पर ब्याज लगेगा।इस योजना के अंतर्गत किसानों को 50,000 से 3,00000 रुपए तक की लोन दी जाती है। लोन कि राशि आपके पास उपलब्ध जमीन के आधार पर बैंक द्वारा तय कि जाती है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को मुआवजा भी दिया जाता है।
जैसे किसी कारणवश आपका फसल नष्ट हो जाता है तो सरकार के द्वारा मुआवजा दिया जाता है। इस योजना के लिए कोई भी किसान आवेदन कर सकता है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को बिमा भी करवाई जाती है। जिसके अंतर्गत किसानों को निम्नलिखित बीमा कि राशि प्रदान किया जाता है।
मृत्यु होने पर : 50,000 रू॰
विकलांग होने पर : 25,000 रु॰
यह बीमा 70 वर्ष तक मान्य होती है।
Documents for KCC Kisan Credit Card
KCC लोन लेने के लिए दास्तावेज
- प्राधिकरण पत्र [AG-15]
- कम्पोजिट हाईपोथेकेसन एग्रीमेंट [CHA-1]
- डिमांड प्रोमाईजरी नोट
- भंडारण के लिए बैंक का ग्रहनाधिकार
- कृषि ऋण अधिनियम [CHA-4] के अनुसार जमीन शुल्क
- शपथपत्र [OD-159]
- अवकाशित संग्रहण की शपथपत्र
How to Apply for Kisan Credit Card?
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? :
दोस्तों इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको किसी भी नजदीकी कृषि बैंक शाखा में जाकर आवेदन करना होगा। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई है। वहां पर जाकर पहले सभी जानकारी लें फिर आवेदन करें। आवेदन करने के बाद बैंक आपकी सत्यता की जांच कर के आपको किसान क्रेडिट कार्ड दे देगी।Note: विशेष जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके आप हमसे पूछ सकते हैं। या फिर कन्टेक्ट अस से हमसे संपर्क कर सकते हैं।