What is KUSUM yojna?
कुसुम योजना क्या है?
कुसुम योजना 2019 | Kusum Yojana Application Form | Kusum Yojana Online Registration | KUSUM details | Kusum Yojana 2019 | कुसुम योजना | Kusum Yojana Apply Online | Kusum Solar Pump Yojana | KUSUM full form
KUSUM [ Kisan Urja Suraksha Utthan Maha Abhiyan ] कुसुम योजना यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। जिसके तहत किसानो को सिचाई करने के लिए पम्प को सौर ऊर्जा पर चलाने के लिए किसानो को सोलर प्लान्ट लगाने के लिए लोन मुहैया करवा रही हैं।दोस्तो डिजल या तेल से पम्प सेट को चलाने पर होने वाले प्रदुषण को कम करने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई हैं। यदि आपके पास बंजर भूमि हैं तो आप इस योजना से बहुत लाभ कमा सकते है। क्यूकी सोलर प्लान्ट से प्राप्त होने वाले उर्जा को आप बेचकर पैसे भी कमा सकते है।
KUSUM Yojna Benefits कुसुम योजना के फायदे:
किसानों को कुसुम योजना के तहत सोलर पंप की कुल लागत का सिर्फ 10 प्रतिशत खर्च ही उठाना होगा। कुसुम योजना के लिए करीब 45000 करोड़ रुपये का इंतजाम बैंक लोन के माध्यम से किया जाएगा।- केंद्र सरकार किसानों को बैंक खाते में सब्सिडी की रकम देगी।
- सौर ऊर्जा के लिए प्लांट बंजर भूमि पर लगाये जायेंगे।
- कुसुम योजना में बैंक किसानों को लोन के रूप में 30% रकम देंगे।
- सरकार किसानों को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप की कुल लागत का 60% रकम देगी।
कुसुम योजना में आवेदन कैसे करें? :
दोस्तों इस योजना का लाभ वे सभी लोग ले सकते हैं जिनके पास सोलर पैनल लगवाने के लिए बंजर भूमि उपलब्ध है। इस योजना के अन्तर्गत सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद कुसुम योजना के टीम आपसे संपर्क करेंगे और फिर आगे की प्रक्रिया वो खुद बता देंगे कि आगे क्या और कैसे करना है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।Onlin Application for KUSUM Yojna: Click Here
Also read this:
Apply online: (PMJJBY) Pradhanmantri Jivan Jyoti Bima Yojana in hindi
Apply online: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना | Pradhanmantri Mudra Loan Yojna | full details in hindi
Note: if you have any queries related to this Post you can ask below in the comment box.