Apply online: (PMJJBY) Pradhanmantri Jivan Jyoti Bima Yojana in hindi

What is PMJJBY?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या हैं?

दोस्तों केन्द्र सरकार ने गरीब लोगों के लिए एक सबसे सस्ता बीमा
योजना शुरू की है। जिसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के नाम से जाना जाता है।

इस योजना के अंतर्गत आपको मात्र 330 रुपए प्रति वर्ष देना होता है और इसके बदले सरकार आपको 2 लाख रुपए का बीमा कवरेज देती है। यदि आप इस बीमा करवाये हुए हैं तो आपको अपने परिवार के लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

 क्योंकि यदि किसी कारणवश आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को सरकार के द्वारा 2 लाख रुपए का मुआवजा देगी। इस योजना का लाभ 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच उम्र वाले व्यक्ति को ही दिया जाएगा।

Eligibility for PMJJBY, PMJJBY के लिए योग्यता :

वे सभी लोग इस बीमा योजना के लिए योग्य है जिनके पास उनका अपना सेविंग बैंक अकाउंट है और उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच हैं।

बीमा अवधि:

बीमा कि अवधि 1 जून से लेकर अगले वर्ष के 31 मई तक।

Premium प्रीमीयम :

प्रति व्यक्ति 330रु/प्रतिवर्ष 2 लाख रुपए तक बीमा के लिए देय होगा। यह प्रीमीयम आपके सेविंग अकाउंट से स्वत: काट लिया जायेगा यदि आप इसे चालू करवाते है।

इनरोलमेंट कैसे करें?

सेविंग अकाउंट होल्डर नीचे बताए गए किसी भी तरीके से इनरोलमेंट करा सकते हैं।
  1. अपने बैंक शाखा जाकर।
  2. BC[Banking Correspondent] जाकर।
  3. इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी कर सकते हैं।

Insurance करवाने के फायदे:


यदि किसी कारणवश आपकी मृत्यु हो जाती हैं तो पूरे 2 लाख रुपए की बीमा कवरेज मिलेगा। इसके लिए आपको घटना होने के एक‌ महीने के अंदर डेथ सर्टिफिकेट बैंक शाखा में जमा करना होगा।

Insurance Termination या बीमा समाप्ति:

यदि आपके बैंक खाते में प्रीमीयम भरने के समय न्यूनतम 330 रुपए नहीं रहा तो फिर आपकी बीमा पॉलिसी स्वत: समाप्त हो जायेगी या फिर आपकी उम्र 50 वर्ष से अधिक होते ही ये बीमा पॉलिसी स्वत समाप्त हो जायेगी।

PMJJBY आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए: यहां क्लिक करें


Also read this:
Apply online: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना | Pradhanmantri Mudra Loan Yojna | full details in hindi

pradhanmantri awas yojana 2019 | pradhan mantri awas yojana in hindi | awas yojna



Note: इस बीमा योजना के बारे में किसी भी तरह की जानकारी लेने के लिए आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Disqus Comments