What is PMMY?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना केन्द्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक योजना है। जिसके अंतर्गत छोटे-छोटे बिजनेस करने के लिए सरकार के द्वारा 50,000 से लेकर अधिकतम 10,00000 रुपए तक कर्ज या लोन दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत आपको बिना कोई गारंटी के ही लोन की राशि प्रदान की जाती है।
इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 5 वर्ष के लिए लोन ले सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत तीन प्रकार के लोन राशि दिया जाता है- शिशु लोन, किशोर लोन और तरूण लोन।
- शिशु लोन : इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 50,000 रूपए तक की लोन दी जाती है।
- किशोर लोन : इस योजना के तहत 50,000 से 5 लाख रुपए तक की लोन दी जाती है।
- तरूण लोन : इस योजना के अंतर्गत 5 लाख से 10 लाख रुपए तक की लोन दी जाती है।
लोन राशि पर ब्याज दर:
ब्याज दर अलग-अलग बैंक के लिए आपको अलग-अलग ब्याज दर देना पड़ सकता है। वैसे न्यूनतम ब्याज दर 12% हो सकती है।कौन-कौन लोन के लिए अप्लाई कर सकता है?
कोई भी भारतीय व्यक्ति जो बिजनेस शुरू करना चाहते हैं वो इस योजना के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन कर सकता है। अगर आप अपने मौजूदा बिजनेस को और आगे ले जाना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको अधिकतम 10 लाख रुपए तक की लोन दी जाएगी।कौन कौन से डाक्यूमेंट लगेगा ?
For Business Installment :- Mudra application form
- Bil application form
- Photo identity proof
- Address proof
- Establishment proof
- Bank statements (last 6 months)
- Ownership proof of Residence/Office
- Proof of continuity of business
- Proof of qualification
- Trade references
- 2 years ITR
- CA certified financial
- Mudra application form
- Vehicle loan application form
- 2 passport size colour photographs
- Photo Identity proof
- Address proof
- Income proof
- Bank statement (last 6 months)
- Mudra application Form
- BIL/RBC application form
- Photo identity and age proof
- Address proof
- Ownership proof of residence/office
- Business vintage proof
- Bank statement (last 12 months)
- Income tax return (last 2 years)
लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?
दोस्तों इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन करना होगा। क्योंकि इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई है।विशेष जानकारी के लिए:
यहां क्लिक करें
Also read this: Apply Online: student loan in bihar | bihar education loan apply online | education loan subsidy in bihar
Pradhanmantri Rojgar Youjna 2019: Apply Online for instant loan of upto 10 lakh
Note: if you need more information about this scheme you can leave a comment in below comment box.