
Sukanya samruddhi yojna: यह योजना केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत उची पढ़ाई और शादी के खर्चे के लिए सुकन्या योजना की शुरुआत की गई है।
Pahlu Sukanya samruddhi : जिन परिवारों ने बेटी को गोद लिया है, उन बेटियों के माता पिता इस योजना के अंतर्गत अपनी बेटियो का खाता खुलवा सकती हैं। सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिए बेटी के बैंक अाउंट्स में मात्र 1000 रुपए प्रति वर्ष रखना पड़ेगा, जिनके बदले आपको सरकार 6,07,128 रुपए देंगी। अपनी बेटी के एकाउंट में 5000 रुपए रखते हैं तो लगभग अपको 50 लाख रुपए मिलेगा। और अगर आप 2000 रुपए रखते है तो सरकार 12 लाख रुपए से अधिक देंगी। इसी तरह अपनी बच्ची के एकाउंट में जितना पैसा रखेंगे उतना बढ़ता चला जायेगा और उसी के आधार पर मिलेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना में किसी बच्ची के 10 साल से पहले और जन्म के बाद 250 रुपए के साथ जमा कर के एकाउंट खोला जा सकता है साथ में ही 1000 रुपए से अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए और इसकी बीच का राशि भी जमा कर सकते हैं। इस योजना में अगर आपकी बच्ची 18 साल की हो जाएगी तो बाद में उच्च शिक्षा के लिए 50 फीसदी के लिए खर्च के रकम निकाल सकते है और 21 साल होने पर ही मैच्योर होगी।
इस योजना के अंतर्गत अगर आपकी बेटी की शादी 18 से 20 साल के अंदर हो गई तो यह एकाउंट बन्द हो जाएगी उसी वक्त , या पेमेंट लेट हुई तो 50 रुपए सिर्फ पैनल्टी लगेंगी। अगर आपके के घर में दो या तीन बेटियां है तो भी आप एकाउंट खोलवा सकते है।
इस योजना में 2015- 2017 में कोई व्यक्ति 1000 रुपए का महीना एकाउंट खोलता है तो वो डिपाजित कर हर महीना 1000 रुपए खोलता है और उसे हर साल 9.1 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा। जब आपकी बेटी 21साल की हो जाएगी तब उसे 6,07,128रुपए प्राप्त होगी और उस व्यक्ति के एकाउंट में 1.68 लाख रुपए जमा करना पड़ेगा। बाकी बाद के 4,39,128 रुपए ब्याज है
इस योजना में वही लोग आवेदन कर पायेंगे जिनकी बेटी 10 साल से नीचे और 10 साल तक की होगी। इस योजना के एकाउंट को ओपन करने के बाद उस बेटी के माता पिता को खाते की देख रेख रखना पड़ेगा।
कैलकुलेटर चार्ट इन हिंदी
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जरूरी कागजात
- निवास प्रमाण पत्र।
- बेटी का जन्म प्रमाणपत्र।
- पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड ( जो अपनी बेटी का एकाउंट ओपन करेगा) उसका पहचान पत्र।
- बिजली का बिल।
- फोन नंबर।